Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस लड़की ने चावल खाकर कर दिया ऐसा कारनामा कि सब हो गये हैरान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:38 AM (IST)

    चीन में रहने वाली एक लड़की जियुन एक बार में 4 किग्रा. चावल खा जाती है। अपने इसी कारनामे की वजह से इंटरनेट पर फेमस हुई जियुन ने अभी हाल ही में एक प्रति ...और पढ़ें

    बीजिंग। अपनी छरहरी फीगर के लिये मशहूर चीन के लोग क्या एक बार में इतना चावल खा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हम यहां एक या दो प्लेट चावल की नही बल्कि एक बार में चार किग्रा. चावल की बात कर रहे हैं, क्यों चौंक गये न आप?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, चीन में रहने वाली एक लड़की जियुन एक बार में 4 किग्रा. चावल खा जाती है। अपने इसी कारनामे की वजह से इंटरनेट पर फेमस हुई जियुन ने अभी हाल ही में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां देखते ही देखते ये लड़की 20 मिनट में 4 किग्रा. चावल चट कर गयी। अपने इसी कारनामे की वजह से सोशल मीडिया पर ये लड़की सेलीब्रिटी बन गयी है। दिनोंदिन इंटरनेट पर इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

    READ: इस बच्चे को देख हर कोई था हैरान

    3 साल की इस बच्ची ने कर दिखाया ऐसा कारनामा कि हर कोई था हैरान