Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    99 वर्षीय बुजुर्ग ने दौड़ लगाकर सबको किया हैरान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 04:30 PM (IST)

    92 और 99 साल के इन दो व्यक्तियों ने एक दौड़ प्रतियोगिता में गजब का प्रदर्शन किया और सभी लोगों कोअपना कायल बना लिया।

    99 वर्षीय बुजुर्ग ने दौड़ लगाकर सबको किया हैरान

    वाशिंगटन, एजेंसी। कहा जाता है कि अगर आपका दिल जवान है तो उम्र सिर्फ एक आंकड़ा भर रह जाती है। इस बात को यहां के दो बुजुर्गों ने सच साबित कर दिखाया है। 92 और 99 साल के इन दो व्यक्तियों ने एक दौड़ प्रतियोगिता में गजब का प्रदर्शन किया और सभी लोगों कोअपना कायल बना लिया। 
    दरअसल अमेरिका के न्यू मेक्सिको में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 60 मीटर दौड़ में 99 साल के ऑर्विल रोजर्स ने 92 साल के डिक्सन हेम्फिल मात्र 0.05 सेकंड से हरा दिया। रोजर्स ने यह दौड़ 18 सेकंड में पूरी कर ली जबकि हेम्फिल ने 18.05 सेकंड का वक्त लिया। खास बात यह है कि उनके साथ दौड़ रहे अन्य बुजुर्ग प्रतिभागी दौड़ पूरी भी नहीं कर पाए। इन दोनों की दौड़ का यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें