Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की संपत्ति कर दी पालतू कुत्ते के नाम

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jan 2015 06:47 PM (IST)

    अमेरिका में 60 साल की एक महिला ने आभूषण, ट्रस्ट फंड और एक घर समेत दस लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) की संपत्ति की वसीयत अपने पालते कुत्ते के नाम कर दी है।

    न्यूयॉर्क। अमेरिका में 60 साल की एक महिला ने आभूषण, ट्रस्ट फंड और एक घर समेत दस लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) की संपत्ति की वसीयत अपने पालते कुत्ते के नाम कर दी है।

    न्यूयॉर्क की रोज एन बोल्सनी ने फैसला किया है कि वह अपनी सभी कीमती वस्तुएं माल्टीज टेरियर प्रजाति के अपने पालते कुत्ते बेला मिया के लिए छोड़ेंगी। बोल्सनी के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया, 'हमने उसके (बेला मिया) लिए एक भव्य जिंदगी का फैसला किया है। हम उससे बेहद प्यार करते हैं। उसने महज तीन साल की अवधि में ही इतना कुछ किया है जिसे ज्यादातर लोग पूरी जिंदगी में कर पाते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्सनी का कहना है कि इस फैसले से उनके दोनों बेटों लुईस (38) और राबर्ट (32) को कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और सफल हैं। उन्हें मेरे पैसों की जरूरत नहीं है।'

    comedy show banner
    comedy show banner