Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर देख लगाएं इस खूबसूरत महिला की उम्र का अंदाजा, फिर पढ़ें खबर

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 12:46 PM (IST)

    रात को सोने से पहले भी पामेला को तैयार होने में एक घंटा लगता है जिसमें ...

    नई दिल्ली, जेएनएन। 54 साल की एक मां इतनी युवा दिखती है कि अक्सर लोग उसके तस्वीर में दिख रहे 22 साल के बेटे की गर्लफ्रेंड समझ लेते हैं। यॉर्कशायर की रहने वाली पामेला जे अपनी उम्र की आधी नजर आती है और इस वजह से जब भी मां-बेटे साथ घुमने जाते हैं तो लोग उन्हें कपल समझ लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पामेला की ग्लोइंग स्किन और फिगर ही ऐसा है कि वह चर्चा का विषय बनी हुई है। वह अपने इस युवापन का राज बताती है नारियल के तेल को।

    सख्त ब्यूटी रूटीन फॉलो करने वाली पामेला सुबह छह बजे उठती है और ब्लैक कॉफी में नारियल तेल का एक चम्मच मिक्स करती है। वह यह टॉप रेंज प्रोडक्ट्स के साथ फेस की क्लिनिंग और मॉइश्चराइजिंग करने के पहले लेती है। उसके बाद ऑर्गेनिक एग्स और ग्लूटेन फ्री टोस्ट का हेल्दी ब्रेकफास्ट लेती है।

    रात को सोने से पहले भी पामेला को तैयार होने में एक घंटा लगता है जिसमें ब्रश करना, नहाना और नारियल तेल से मालिश शामिल है। एक सिविल सर्वेंट के रूप में काम करने वाली पामेला के मुताबिक 'लोग अक्सर सोचते हैं कि मैं अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल रही हूं। कई बार मेरी आईडी में उम्र पढ़कर लोग हैरान रह जाते हैं। कई बार मैं खुद मिरर में देखती हूं और विश्वास नहीं कर पाती कि मैं 54 साल की हूं।'

    वे कहती हैं 'लोग तो मुझे कहते हैं कि मैं 20 साल की लगती हूं। मैं और मेरा बेटा हाल ही में एक प्रॉपर्टी देखने गए तब वहां हमसे पूछा गया कि क्या आप कपल हैं। जब मैंने बताया कि यह मेरा बेटा है तो एस्टेट एजेंट को बहुत शर्मिंदगी हुई। मैं नहीं सोचती हूं कि हम कपल की तरह एक्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम हाथों में हाथ डालकर घुमते हैं। अक्सर अन्य महिलाएं मेरे इस राज के बारे में पूछती हैं तो मैं यही कहती हूं कि नारियल तेल मेरी सबसे बड़ा हथियार है।'

    वे कहती हैं 'मैं 80 से 20 रूल फॉलो करती हूं जिसमें मैं 80 प्रतिशत सख्त रहती हूं और बाकी 20 प्रतिशत पुडिंग, डार्क चॉकलेट जैसी चीजों का स्वाद चखती हूं।'

    लड़की को ब्याहने दोबारा आई उसी दूल्हे की बारात

    सुपर मॉडल को ऐसी जगह डसा कि सांप की हो गई मौत