महिला हमलावरों के स्तन में छुपा होगा विस्फोटक
ब्रिटेन के एम16 खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि डॉक्टरों को अल कायदा द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वह आत्मघाती महिला हमलावरों के स्तनों के अंदर विस्फोटक संयंत्र लगा सके। प्रमुखों का मानना है कि आतंकवादी हवाई अड्डों में अत्याधिक सुरक्षा होने की वजह से विस्फोटक साथ नही ले जा पाते।
लंदन। ब्रिटेन के एम16 खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि डॉक्टरों को अल कायदा द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वह आत्मघाती महिला हमलावरों के स्तनों के अंदर विस्फोटक लगा सके। प्रमुखों का मानना है कि आतंकवादी हवाई अड्डों में अत्याधिक सुरक्षा होने की वजह से विस्फोटक साथ नही ले जा पाते। इसलिए अब वह महिला हमलावरों के स्तनों में और पुरुष आतंकवादियों के पेट में लगाए गए विस्फोटक के साथ विमानों को उड़ा सकते हैं। यह विस्फोटक एक इंजेक्शन द्वारा शरीर के अंदर डाला जाता है। सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डो में लगे स्कैनर इंजेक्शन द्वारा विस्फोट करने वाले विस्फोटक का पता लगाने में सक्षम नही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।