Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तो पाकिस्तानी पीएम दिखा रहे 56 इंच का सीना

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 09:31 PM (IST)

    पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि कश्मीर में हुए हमलों के बाद कई देशों ने आतंक के खिलाफ बातें तो बहुत की लेकिन एक भी देश भारत के साथ मजबूती से खड़ा नहीं हुआ।

    मुंबई, प्रेट्र । उड़ी हमले के बाद भारत की कूटनीतिक रणनीति को संदेहास्पद नजर से देखते हुए शिवसेना ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। केंद्र सरकार की सहयोगी शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी अब तो नवाज शरीफ 56 इंच का सीना दिखा रहे हैं। शरीफ का सीना सीना 56 इंच होने के पीछे उनकी मर्दानगी नहीं, बल्कि हमारी दुम दबाने की आदत जिम्मेदार है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने केंद्र से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की है।शिवसेना ने 'निरर्थक दुनियादारी' शीर्षक से लिखे संपादकीय में कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति बनाने वाला भारत इस मुद्दे पर पूरी दुनिया के सामने अकेला पड़ता दिख रहा है। वैश्विक नेताओं ने मात्र मुंह जुबानी आलोचना कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली, लेकिन भाजपा के सोशल मीडिया सेल ने इसका कुछ अलग ही अर्थ निकाला। बताया गया कि रूस ने पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास रोककर उसे थप्पड़ जड़ा।

    हालांकि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया, युद्धाभ्यास के लिए रूसी फौज पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं। यह हिंदुस्तान के मुंह पर तमाचा है। 'संपादकीय में लिखा गया है, '1971 में बांग्लादेश युद्ध के समय रूस ने सातवां जंगी बेड़ा भेजकर हिंदुस्तान से दोस्ती निभाई थी। आज वैसी दोस्ती निभाता हुआ कोई नजर नहीं आता। उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग कहने की आप चाहे चीख-चीखकर कितनी बात कहें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है।

    भारत के दबाव से परेशान पाक ने आर्मी बेस में शिफ्ट किए 17 आतंकी शिविर !