पीएम मोदी के खिलाफ बोलने से लंबी हो गई थी केजरीवाल की जीभ: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने के कारण केजरीवाल की जुबान लंबी हो गई।
पणजी, (जेएनएन)। हाल ही में अपनी जीभ की सर्जरी कराने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जमकर निशाना साधा है। पर्रिकर ने कहा कि केजरीवाल की जीभ इसलिए छोटी करनी पड़ी क्योंकि वो पीएम मोदी के खिलाफ ज्यादा बोलते हैं जिसकी वजह से उनकी जुबान लंबी हो गई थी।
पर्रिकर ने केजरीवाल के बीमार होने और छुट्टी पर जाने को लेकर उनके प्रति सहानुभूति भी जताई। गोवा विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में कार्यकर्ताओं के कोर ग्रुप को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं और यहां (गोवा में) वह मेरे खिलाफ बोलते हैं। इसी वजह से उनकी जुबान काफी लंबी हो गई थी और अब इसे छोटा करना पड़ा है।'
#WATCH Defence minister Manohar Parrikar comments on Delhi CM Arvind Kejriwal's surgery, in Goa (September 17) pic.twitter.com/8H1g234gUl
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
कैसे गई 40 लोगों की जान
पर्रिकर ने मुहल्ला क्लीनिक को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार का झूठ पकड़ा गया है। पर्रिकर ने कहा, 'यदि आपके मुहल्ला क्लीनिक इतने ही असरदार थे तो चिकनगुनिया से 40 लोगों की जान कैसे चली गई? उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को धोखा देने के बाद 'आप' के नेता अभी दुनिया की सैर कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।