केजरीवाल की छोटी हुई जीभ, डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन रहेंगे मौन
डॉक्टरों ने बताया कि केजरीवाल की जीभ मुंह के अनुपात में लंबी थी। इसी कारण उन्हें कफ और खांसी की समस्या रहती थी। सर्जरी के जरिये इसे छोटा किया गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले की सर्जरी हो गई है। इसके तहत चिकित्सकों ने उनकी लंबी जीभ का ऑपरेशन किया। डॉक्टरों ने बताया कि केजरीवाल की जीभ मुंह के अनुपात में लंबी थी। इसी कारण उन्हें कफ और खांसी की समस्या रहती थी। सर्जरी के जरिये इसे छोटा किया गया है। चिकित्सकों की सलाह पर अगले कुछ दिन उन्हें मौन रहना होगा।
केजरीवाल पिछले 40 साल से इस परेशानी से जूझ रहे थे। डॉक्टरों ने बताया कि जीभ लंबी होने के कारण उन्हें बार-बार एलर्जिक खांसी हो रही थी। उनके मुंह और गले की बनावट में भी कुछ परेशानी थी। इसी कारण किसी भी एलर्जी की स्थिति में गले के एयर पैसेज में लार इकट्ठा होने लगती थी और कफ बन जाता था।
केजरीवाल के गले का हुआ ऑपरेशन, डॉक्टरों ने खोला जीभ को लेकर ये राज
मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पॉल सी सलिन्स ने आप नेता की बीमारी की पहचान की थी। जांच के बाद उन्होंने सर्जरी की जरूरत बताई थी। उन्हीं की अगुआई में बेंगलुरु के नारायण हेल्थ सिटी में मंगलवार को केजरीवाल की सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ दिन मौन रहने की सलाह दी है। आगे उनकी स्थिति को देखते हुए कोई फैसला किया जाएगा।
केजरीवाल सरकार के नियुक्त किए 40 सलाहकारों पर लटकी तलवार
डॉक्टरों के मुताबिक, केजरीवाल बहुत लंबे समय से इस समस्या का शिकार थे। इसी कारण सर्जरी के बावजूद उनकी बीमारी को ठीक होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि सामान्य कामकाज वह कुछ दिन बाद करने लगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।