Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी बार भी जाकिर नाइक को रद करनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 10:47 PM (IST)

    जाकिर नाइक ने बुधवार देर रात को हॉल की बुकिंग रद कर दी है। जिसके बाद उनके वकील ने कहा कि वे लंबे समय तक भारत नहीं आएंगे।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। इस्लामी उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुंबई के पत्रकारों के साथ वार्ता का कार्यक्रम तीसरी बार भी रद करना पड़ा है। जो स्थान उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के लिए बुक कराया था, बुधवार देर रात उसकी बुकिंग रद कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण मुंबई में ही महफिल हॉल नामक यह स्थान बोहरी मुस्लिम समुदाय का है। जहां पहले तो बुकिंग हो गई थी, लेकिन देर रात डॉ. नाइक के कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया कि उनकी बुकिंग रद की जा रही है। इससे पहले मुंबई के तीन पांच सितारा होटलों सहित व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर में भी डॉ. नाइक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए स्थान नहीं मिल सका था।

    इस बीच, डॉ. नाइक के वकील मुबीन सोलकर ने जानकारी दी है कि इस्लामी उपदेशक की लंबे समय तक भारत लौटने की योजना नहीं है। सोलकर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि डॉ. नाइक को अगले साल भारत लौटना था। वह खुद पर लगे आरोपों पर अपनी सफाई देने के लिए 11 जुलाई को भारत आना चाहते थे। लेकिन, अब केंद्र और राज्य सरकार की नौ-नौ एजेंसियां उनके खिलाफ जांच में जुट गई हैं, तो उन्हें अपनी योजना में बदलाव करके वापस लौटने की कोई तुक नहीं है।

    ये भी पढ़ेंः पीस टीवी के बाद बांग्लादेश में पीस मोबाइल भी बैन

    अब एजेसियों को जांच पूरी करने दीजिए। मुबीन ने कहा कि डॉ. नाइक के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। राज्य की एसआइडी ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दी है। उन्हें गलत आरोप लगाकर निशाना बनाया जा रहा है। डॉ. नाइक के भाषणों का प्रसारण करने वाले पीस टीवी पर प्रतिबंध की बाबत मुबीन ने कहा कि पीस टीवी की अपलिंकिंग दुबई से होती है, इसलिए पीस टीवी को भारत में लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

    मुस्लिम समुदाय भी डॉ. नाइक को लेकर दो भागों में बंटा दिख रहा है। मुंबई स्थित रजा अकादमी सहित शिया मुस्लिमों के कुछ संगठन नाइक के विरोध में दिखाई दे रहे हैं, तो मुस्लिम लीग और एमआइएम सहित करीब आधा दर्जन संगठन खुलकर उनके समर्थन में आ चुके हैं।

    ये भी पढ़ेंः जाकिर नाइक से संबंधित सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें