जम्मू कश्मीर: फिर भडकी हिंसा, एक प्रदर्शनकारी की मौत; पांच घायल
घाटी में आज कर्फ्यू और निषेधाज्ञा हटाते ही विभिन्न जगहों पर हिंसा भड़क उठी, जिसमें 1 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
श्रीनगर (जेएनएन)। वादी में सुधरते हालात को देखते हुए प्रशासन द्वारा कर्फ्यू और निषेधाज्ञा के हटाते ही विभिन्न इलाकों में हिंसा भडक उठी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी कश्मीर के लाडूरा बांडीपोर में सैन्य वाहनों पर हमला किया। जवानों ने चेतावनी देते हुए हवा में गोली भी चलाई लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं भागे बल्कि उन्होंने एक वाहन को चारों तरफ से घेरते हुए उसे आग लगाने का प्रयास किया।
कुछ लडकों ने एक जवान का हथियार भी छीनने का प्रयास किया। भीड को भगाने के लिए जवानों को गाेली चलानी पडी,जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। श्रीनगर के डाउन टाउन व दक्षिण कश्मीर के कुलगाम व पुलवामा में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों की सूचना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।