Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्‍मीर: फिर भडकी हिंसा, एक प्रदर्शनकारी की मौत; पांच घायल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 12:07 PM (IST)

    घाटी में आज कर्फ्यू और निषेधाज्ञा हटाते ही विभिन्न जगहों पर हिंसा भड़क उठी, जिसमें 1 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।

    श्रीनगर (जेएनएन)। वादी में सुधरते हालात को देखते हुए प्रशासन द्वारा कर्फ्यू और निषेधाज्ञा के हटाते ही विभिन्न इलाकों में हिंसा भडक उठी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी कश्मीर के लाडूरा बांडीपोर में सैन्य वाहनों पर हमला किया। जवानों ने चेतावनी देते हुए हवा में गोली भी चलाई लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं भागे बल्कि उन्होंने एक वाहन को चारों तरफ से घेरते हुए उसे आग लगाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लडकों ने एक जवान का हथियार भी छीनने का प्रयास किया। भीड को भगाने के लिए जवानों को गाेली चलानी पडी,जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। श्रीनगर के डाउन टाउन व दक्षिण कश्मीर के कुलगाम व पुलवामा में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों की सूचना है।

    पढ़ें- केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर