Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 06:51 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने जम्‍मूू कश्‍मीर से बारह रहने वाले छात्राें और युवाओं के लिए हेल्‍पलाइन सेवा शुरू की है। इसके लिए एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्‍त किया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। जम्मू-कश्मीर के निवासियों, खासकर राज्य से बाहर रहने वाले छात्रों और युवाओं के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने संजय रॉय (निदेशक, मीडिया) को नोडल अफसर नियुक्त किया है। यह हेल्पलाइन पर 24 घंटे चालू रहेगी और किसी भी वक्त इस पर शिकायत की जा सकेगी। इसके लिए सरकार ने फोन नंबर 011-23092923, 011-23092885 और ई मेल dirmjk-mha@nic.in जारी किया है। इन पर दर्ज सारी शिकायतें नोडल अफसर तक पहुंचेंगी। इन शिकायतों के निवारण के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि नोडल अफसर की नियुक्ति उसी समय तय हो गई थी, जब केंद्रीय गृहमंत्री दो दिन के कश्मीर के दौरे पर गए थे। राजनीतिक दलों ने शिकायत की थी देश के दूसरे राज्यों में रहे कश्मीरी युवाओं खासकर छात्रों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से कश्मीरी छात्रों को प्रताडि़त किए जाने की शिकायत मिलती रहती है।

    जम्मू कश्मीर की सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें