Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल कार्यक्रम का स्टेज असुरक्षित, CPWD ने दिल्ली पुलिस को लिखा खत

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 12:12 PM (IST)

    पत्र में ये भी लिखा गया है कि जहां स्टेज बनाया गया वहां मिट्टी को समतल भी नहीं किया गया। इसके अलावा अलग अलग साइज के बेस प्लेट का इस्तेमाल किया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के कई देसी विदेशी मेहमान पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी खुद इस कार्यक्रम का उद्धाटन करने जाने वाले हैं लेकिन सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट की रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर बताया है कि आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच सुरक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखेंः विश्व सांसकृतिक महोत्सव अाज से, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

    सीपीडब्लूडी के स्पेशल डॉयरेक्टर उपेद्र मलिक ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को पत्र लेखकर बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए बनाया गया स्टेज ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड के पैमाने पर खरा नहीं उतरता है।

    देखेंः तस्वीरें: विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन

    पढ़ें-आर्ट ऑफ लिविंग पर हो सकता है 120 करोड़ का जुर्माना

    पत्र में ये भी लिखा गया है कि जहां स्टेज बनाया गया वहां मिट्टी को समतल भी नहीं किया गया। इसके अलावा अलग अलग साइज के बेस प्लेट का इस्तेमाल किया गया है जिससे मिट्टी पर काफी दवाब पड़ रहा है। स्टेज को जोड़े रखने के लिए एक ही स्तर पर कड़ियां नहीं लगाई गई हैं

    पढ़ें-जुर्माने के साथ WCF को मंजूरी, श्री श्री ने कहा फैसला मंजूर नहीं,करेंगे अपील

    सीपीडब्लूडी ने पत्र में आगे लिखा है कि स्टेज का निरिक्षण करने के बाद उन्होंने पाया है कि स्टेज के लिए बनाने वाले सलाहकार ने 4.7 मीटर प्रति सैंकेड की गति से हवा चलने की वजह से बनने वाले दिशाहीन बल को क्षैतिज भार माना है लेकिन 4.7 सैकेंड की दर सी भी हवा चलती है तो भी स्टेड सुरक्षित नहीं है।

    इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी निरिक्षण के बाद मंच संरचनात्मक स्थिरता प्रमाण देने से मना करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर भगदड़ और अराजकता की आशंका जताई थी।

    उधर एनजीटी ने भी इस कार्यक्रम की वजह से यमुना के पर्यावरण को नुकसान होने को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने ऑर्ट ऑफ लिविंग को जुर्माना भरने के लिए आज तक का समय दिया है।

    पढ़ें- विवादों के बीच श्रीश्री का कार्यक्रम अाज से, कई विदेशी मेहमान होंगे शामिल