Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर की जामा मस्जिद में नमाज अदा करेंगी महिलाएं

    जयपुर की जामा मस्जिद में रमजान के दौरान महिलाओं के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है। हालांकि अन्य मस्जिदों में ऐसा कोई इंतजाम नहीं है।

    By anand rajEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2016 01:44 AM (IST)

    जयपुर([ब्यूरो)]। जयपुर की जामा मस्जिद में अब महिलाएं नमाज अदा कर सकेंगी। जौहरी बाजार स्थित शहर की सबसे ब़़डी मस्जिद के सदर नईम कुरेशी ने बताया कि रमजान के दौरान महिलाओं के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था होगी, इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है।
    जयपुर सहित राजस्थान की अधिकांश मस्जिदों में महिलाओं को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है। महिलाएं घर में ही नमाज अदा करती हैं। जयपुर की जामा मस्जिद में महिलाओं को नमाज की अनुमति देने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि यहां काफी तादाद में पर्यटक आते हैं। जयपुर आने वाले अधिकांश पर्यटक जौहरी बाजार आते हैं, इसलिए ही यहां नई व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर होगी रायशुमारी

    रमजान सात जून से, ईद छह जुलाई को
    सोमवार को रमजान का चांद देखने से पहले ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने एलान कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी मौलाना ने चांद से पहले ही रमजान व ईद--उल--फित्र की तारीख घोषित कर दी है। कल्बे सादिक ने कहा कि 29 का चांद होने के हिसाब से सात जून से रमजान शुरू होगा। जबकि, ईद--उल--फित्र का त्योहार छह जुलाई को मनाया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें