Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर होगी रायशुमारी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 11:05 PM (IST)

    प्रवेश की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार रायशुमारी कराने के लिए तैयार है।

    तिरुअनंतपुरम(पीटीअाई)। सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार रायशुमारी कराने के लिए तैयार है। यह जानकारी शनिवार को देवस्थानम मंत्री कडकामपल्ली सुरेंद्रन ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न देवस्थानम बोर्डों के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा, "सबरीमाला में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने पर सरकार रायशुमारी कराने को तैयार है। अदालती आदेश से इस मुद्दे पर आम सहमति कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। राजनीतिक फैसले से मदद नहीं मिलेगी।"

    उन्होंने बताया कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में लोगों पर अपना नजरिया नहीं थोपेगी। सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इस मुद्दे पर किसी की भी भावना को आहत करने वाला कोई फैसला नहीं लेगी। सबरीमाला मंदिर में लाखों लोग पहुंचते हैं। 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं का इस मंदिर में प्रवेश वर्जित है।

    पढ़ेंः सबरीमाला में महिलाओं का प्रवेश रोकने की परंपरा पर कोर्ट ने उठाए सवाल