पति को बेहोश कर प्रेमी के साथ भागी विवाहिता
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पुराने रिश्ते छुपाना कितना दर्द दे सकता है, यह नई दिल्ली के कर्मपुरा में रहने वाले युवक से बेहतर कोई नहीं बता सकता। उसकी नवविवाहिता ट्रेन में उसे बेहोश कर अपने प्रेमी संग भाग गई। गहने, उसका पर्स व मोबाइल भी साथ ले गई। युवक की शिकायत पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर उनकी फोन लोकेशन गांधी
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पुराने रिश्ते छुपाना कितना दर्द दे सकता है, यह नई दिल्ली के कर्मपुरा में रहने वाले युवक से बेहतर कोई नहीं बता सकता। उसकी नवविवाहिता ट्रेन में उसे बेहोश कर अपने प्रेमी संग भाग गई। गहने, उसका पर्स व मोबाइल भी साथ ले गई।
युवक की शिकायत पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर उनकी फोन लोकेशन गांधीपार्क क्षेत्र में मालूम की। कई होटलों में उनकी तलाश की गई, लेकिन वे नहीं मिले।
दिल्ली में कंप्यूटर और फोटोस्टेट का काम करने वाले इस युवक ने मंगलवार देर रात जीआरपी को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी जुलाई में हुई थी। मंगलवार को जिला फतेहपुर गांव रमुआ में ससुराल से गौने के बाद अपनी नवविवाहिता को प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली ले जा रहा था। कानपुर स्टेशन पर उसने पानी को दो बोतल खरीदीं। रास्ते में पत्नी ने उसे पूड़ी, सब्जी और अचार खाने को दिया, और खुद पुए खाए। खाने के बाद वह शौच चला गया। वहां से लौट कर बोतल से पानी पिया, जिसकी सील पत्नी खोल चुकी थी। पानी पीने के बाद उसे गहरी नींद आ गई। दिल्ली पहुंचने पर उसकी आंख खुली तो ट्रेन अटेंडेंट ने बताया कि अलीगढ़ जंक्शन पर पानी लेने उसकी पत्नी उतरी थी। अटेंडेंट ने उससे कहा था कि ट्रेन बहुत कम समय रुकेगी, तब उसकी पत्नी के साथ एक युवक भी था, जिसने अटेंडेंट को चुप करा दिया था। अटेंडेंट के अनुसार, उसकी पत्नी ट्रेन में नहीं चढ़ी थी।
युवक ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी ने खाने या पानी में नशीला पदार्थ मिलाया होगा, जिससे वह बेहोश हो गया। बुधवार को युवक के ससुर को बुलाया गया। ससुर ने माना कि उनके मकान के करीब रहने वाले युवक के साथ उनकी बेटी का शादी से पहले रिश्ता था। ससुर ने उस पड़ोसी युवक का मोबाइल नंबर जीआरपी को दिया। उसे सर्विलांस पर लगाया गया तो उसकी लोकेशन अलीगढ़ में थाना गांधी पार्क क्षेत्र मिली। अब दोनों के नंबर सर्विलांस पर लगवा दिए गए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।