Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपा करमाकर के बारे में किया ट्वीट तो मिली धमकियां

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 09:53 PM (IST)

    जयपुर की युवती को रियो ओलम्पिक में गई जिमानस्ट दीपा कर्माकर के बारे में ट्वीट करना भारी पड़ गया।

    नई दुनिया, जयपुर। नगर की युवती को रियो ओलंपिक में गई जिमनास्ट दीपा करमाकर के बारे में ट्वीट करना भारी पड़ गया। ट्वीट के तुरंत बाद युवती को जान से मारने तक की धमकी मिलने लगी। युवती ने साइबर सेल को सूचना दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर युवती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट कर सुरक्षा की गुहार लगाई। सुषमा ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सूचित किया और राजे के निर्देश पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

    पढ़ेंः जिम्नास्टिक में पदक से चूकीं दीपा, चौथे स्थान पर रहकर रचा इतिहास

    युवती ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बडे़ देशों के जिमनास्ट को सारी सुविधा मिलती है और वे आसान जिमनास्ट कर पदक जीत लेते हैं। दीपा आज ओलंपिक मेडल के लिए अपनी जान खतरे में डाल रही है। यह ट्वीट रविवार को किया गया। सोमवार को युवती को कई तरह की धमकियां मिलने लगीं ।

    युवती घबरा गई, लेकिन सोमवार को शिकायत करने के बावजूद कुछ नहीं हुआ और अंतत: केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात युवती से मुलाकात की ओर मामला दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है।

    पढ़ेंः दीपा करमाकर और जीतू राय के लिए खेल रत्न की सिफारिश