Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपा करमाकर और जीतू राय के लिए खेल रत्न की सिफारिश

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 07:20 PM (IST)

    रियो ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल कर सकती हैं।

    नई दिल्ली। रियो ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू राय को इस साल खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा 15 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, ‘‘हां, हमने खेल रत्न के लिये जीतू के नाम की सिफारिश की है। ’’ भाटिया के अनुसार एनआरएआई ने महिला राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंदेला अैर पुरूष राइफल निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और पी एन प्रकाश के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की है।

    उनतीस वर्षीय राय पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वह रियो में अपनी स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने वाले दो भारतीय निशानेबाजों में से एक थे, जिसमें से दूसरे अभिनव बिंद्रा थे।

    राय पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे और आठवें स्थान पर रहे थे लेकिन वह रियो में अपनी पसंदीदा स्पर्धा 50 मीटर पिस्टल के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे.

    वैसे तो इस वर्ष भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली देश के इस सबसे बड़े खेल पुरस्कार के प्रबल दावेदार है, लेकिन विशेष नियमों के मुताबिक विशेष परिस्थितियों में यह पुरस्कार एक से ज्यादा खिलाड़ी को भी दिया जा सकता है।

    दीपा ने रियो की जिम्नास्टिक्स की इतिहास रचते हुए महिला वॉल्ट स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया था। दीपा ओलिंपिक में 52 वर्षों में उतरने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट थीं। दीपा ने फाइनल में 15.066 के औसत स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और वे कांस्य पदक से चूक गईं।

    23 वर्षीय दीपा की इस उपलब्धि ने उन्हें देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए प्रबल दावेदार बना दिया है। खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार 29 अगस्त को "खेल दिवस" के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रदान करते हैं। सरकार के खेल रत्न के मामले में दिशा-निर्देश साफ है कि ओलिंपिक वर्ष की विशेष परिस्थितियों में एक से ज्यादा खिलाड़ी को खेल रत्न दिया जा सकता है। वैसे तो क्रिकेट में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की सफलता को देखते हुए उन्हें इस वर्ष खेल रत्न पुरस्कार का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन दीपा को भी उनकी विशेष उपलब्धियों को देखते हुए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा सकता है।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें