3.5 लाख लोगों ने राष्ट्रगान गाकर विश्व रिकार्ड बनाया
गजेरा ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2014 में बांग्लादेश में 2,54,537 लोगों ने अपना राष्ट्रगान गाकर रिकार्ड बनाया था। ...और पढ़ें

राजकोट, प्रेट्र। गुजरात के राजकोट जिले के कगवाड़ में 3.5 लाख लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है। शहर के नवनिर्मित खोडल धाम मंदिर में देवी खोडियार की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर राष्ट्रगान का विशेष आयोजन किया गया।
खोडल धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य हंसराज गजेरा ने शनिवार को बताया कि 3.5 लाख से अधिक लोगों ने प्रतिमा स्थापना के समय एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पर्यवेक्षक भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: असिस्टेंट इंजीनियर पर फूटा सीएम का गुस्सा, नौकरी से धोना पड़ा हाथ
गजेरा ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2014 में बांग्लादेश में 2,54,537 लोगों ने अपना राष्ट्रगान गाकर रिकार्ड बनाया था। शनिवार को भारत में इस रिकार्ड को तोड़कर नया विश्व रिकार्ड कायम किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट ने दो नए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स भी बनाए हैं। पहला रिकार्ड 40 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकाल कर बनाया गया है। जबकि दूसरा रिकार्ड 1008 कुंड में महायज्ञ करके किया गया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात का लेवुआ पटेल समुदाय देवी खोडियार की पूजा करता है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार चंदू चव्हाण की हुई वतन वापसी, गलती से चला गया था सीमा पार
ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी से शुरू पांच दिवसीय प्रतिमा स्थापना समारोह में मंदिर में 50 लाख से अधिक भक्तों का आगमन हुआ। इस भव्य मंदिर का निर्माण 60 करोड़ रुपये में किया गया है। गजेरा ने बताया कि ट्रस्ट मंदिर प्रांगण के बगल में एक कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की भी योजना बना रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।