Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी कासिम की गिरफ्तारी पर चुप है पाक मीडिया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 03:33 PM (IST)

    उधमपुर में सेना के काफिले पर हमला करने वाले गिरफ्तार एक मात्र आतंकी कासिम ने कबूला है कि वह पाकिस्‍तान से यहां आया था। लेकिन इस कबूलनामे के बाद भी इस मसले पर पाकिस्‍तान पूरी तरह से खामोश है। पाक मीडिया से लेकर वहां का कोई नेता इस बारे में

    नई दिल्ली। उधमपुर में सेना के काफिले पर हमला करने वाले गिरफ्तार एक मात्र आतंकी कासिम ने कबूला है कि वह पाकिस्तान से यहां आया था। लेकिन इस कबूलनामे के बाद भी इस मसले पर पाकिस्तान पूरी तरह से खामोश है। पाक मीडिया से लेकर वहां का कोई नेता इस बारे में कोई बयान देकर राजी नहीं है। हालांकि कल एक निजी चैलल पर वार्ता के दौरान पाकिस्तान की सेना के पूर्व मेजर जनरल जावेद इकबाल ने इस बारे में जरूर कुछ टिप्पणी की थी जिसपर भारत के नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। यदि इस एकमात्र प्रतिक्रिया को छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तान इस पूरे मामले पर खामोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें कासिम का कबूलनामा

    इस आतंकी के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर से आतंकवाद को पालने-पोसने का काम करने वाले पाकिस्तान का नापाक सच सभी के सामने आ गया है। पकड़े गए बीस वर्षीय आतंकी कासिम उर्फ इकबाल का कहना है कि उसको अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने का निर्देश दिया गया था। उसने यह भी कबूला है कि लश्कर से उसको ट्रेनिंग मिली। ट्रेनिंग के लिए वह पाकिस्तान स्थित मुरीदके और मुजफ्फराबाद भी गया था। उसके मुताबिक वह मई के आखिरी सप्ताह में सीमा पार कर जम्मू कश्मीर में घुसा था।

    गौरतलब है कि वर्ष 2008 में मुंबई पर हमला करने वाला आतंकी कसाब भी पाकिस्तान से आया था जिसे एक लंबी लड़ाई के बाद मुंबई पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया था। उसको बाद में यरवडा जेल में फांसी दे दी गई थी। उस वक्त भी पाकिस्तान ने भारत द्वारा कई बार कहने के बाद भी यह नहीं कबूला था कि यह उसका नागरिक है और वहां से आतंकी ट्रेनिंग लेकर वह भारत में आया था। कसाब जहां गरीब परिवार से था, वहीं कासिम एक ठीक-ठाक घर से ताल्लुक रखता है।

    खूनी खेल से पहले कासिम ने पत्नीटॉप में बिताई थी रात

    अंग्रेजी अखबार 'डॉन' और 'पाक ट्रिब्यून' ने उधमपुर हमले की साधारण रिपोर्ट छापी है और इसमें जिंदा आतंकी के पकड़े जाने का जिक्र तक नहीं है। डॉन अखबार में लिखी गई खबर में लिखा है कि भारत के कश्मीर में बुधवार को एक पैरामिलिट्री काफिले पर हमला किया गया जिसमें दो भारतीय पैरामिलिट्री सैनिक और एक संदिग्ध विद्रोही की मौत हो गई।

    पढ़ें: जानें कैसे पकड़ा गया आतंकी उस्मान उर्फ कासिम