Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 के विस चुनाव तैयार करेंगे आम चुनाव का आधार : शाह

    आगामी आम चुनाव हर हाल में भाजपा को जीतने ही होंगे ताकि दुनिया में भारत का शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया जा सके।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2016 08:50 PM (IST)

    पणजी, आइएएनएस । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि 2017 में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए खासे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यही 2019 के आम चुनाव का आधार तैयार करेंगे। आगामी आम चुनाव हर हाल में भाजपा को जीतने ही होंगे ताकि दुनिया में भारत का शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पणजी के नजदीक श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2017 में गोवा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। पार्टी के चुनाव अभियान की विधिवत शुरुआत करते हुए शाह ने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 2017 में गोवा और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव हम ही जीतें ताकि 2019 में कोई भी मोदीजी को सत्ता में आने से न रोक सके।' बाद में भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की राजधानी में स्थित एक रेस्त्रां में रात्रिभोज के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, गोवा सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक कर पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की।

    पढ़ें- मोदी-शाह की जोड़ी ने संभाली कमान, गुजरात में लगेगी नैया पार