Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी-शाह की जोड़ी ने संभाली कमान, गुजरात में लगेगी नैया पार

    गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने राज्य में कमान संभाल ली है।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2016 10:02 AM (IST)

    नई दिल्ली। गुजरात में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने गृह राज्य में भाजपा का किला बचाने के लिए प्रभार संभाल लिया है। मोदी-शाह की जोड़ी गुजरात में एक बार फिर कमल खिलाने की कोशिशों में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, गुजरात के नए मुख्यमंत्री विजय रुपानी को राज्य में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए ही नियुक्त किया गया है। जबकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुजरात में नौकरशाही और पुलिस में बदलाव के लिए एक बैठक भी कर चुके हैं। ये बदलाव गुजरात विधानसभा के 23 अगस्त को खत्म हो रहे मॉनसून सत्र के बाद देखने को मिल सकते हैं।

    इन दोनों नेताओं ने कारोबारी माहौल, कानून और व्यवस्था, ग्राम पंचायतों, स्थानीय प्रशासन और रोजगार सृजन के प्रबंधन जैसे क्षेत्रों कि पहचान की हैं जहां तैयारी कर भाजपा 2017 का चुनाव जीत सकती है।

    अधिकारियों ने नजदीक में होने वाले बदलाव को लेकर बताया कि ये बदलाव बड़े पैमाने पर नहीं होगा लेकिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जरूरी नियुक्तियां की जाएंगी। बीते हफ्ते तीन बड़े तबादलों के साथ ही ये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पीके तनेजा जिन्हें एक प्रभावशाली नौकरशाह माना जाता हैं उनका तबादला उद्योग विभाग में कर दिया गया है। जबकि कुछ महीनों बाद ही राज्य में फ्लैगशिप 'वाइब्रेंट गुजरात' समिट होना है।

    गौरतलब है कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आंनदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

    गुजरात के नए सीएम का 15 साल पहले राजनीति से हुआ था मोहभंग