Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब लालू जज से बोले, 'आप तो भगवान हैं'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Oct 2013 09:05 AM (IST)

    चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश हुए। न्यायाधीश एके मिश्र ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रांची। चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश हुए। न्यायाधीश एके मिश्र ने लालू से उनका हालचाल पूछा तो लालू ने कहा- 'ठीक है महोदय। जेल में कोई तकलीफ नहीं। आप तो भगवान हैं। भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह सही तरीका है। मीडिया वाले बहुत भीड़ लगाए रहते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में कैदियों को राजनीति का ज्ञान देंगे लालू

    पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ इस मामले के सात अन्य आरोपियों की भी मंगलवार को विशेष अदालत में पेशी कराई गई। इस दौरान चाईबासा कोषागार से 37.62 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित मामले में इंडियन एयर लाइंस के ट्रैफिक अधीक्षक जयराम प्रसाद वर्मा की गवाही दर्ज हुई। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।

    जेल में लालू से मिलने क्यों आए राष्ट्रपति के बेटे

    इसके अलावा बिहार विधान सभा के तत्कालीन लोक लेखा समिति के सभापति जगदीश शर्मा की भी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। उन पर गोड्डा कोषागार से 61 लाख रुपये अवैध निकासी से संबंधित मामला चल रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर