Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में लालू से मिले राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2013 03:44 PM (IST)

    रांची। चारा घोटाले में पांच साल की सजा काट रहे लालू यादव से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने जेल जाकर मुलाकात की। उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    रांची। चारा घोटाले में पांच साल की सजा काट रहे लालू यादव से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने जेल जाकर मुलाकात की। उधर, चारा घोटाले के एक अन्य मामले में सोमवार को लालू यादव, जदयू सांसद जगदीश शर्मा और पूर्व विधायक आर के राणा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआइ की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। इन तीनों पर झारखंड के देवघर ट्रेजरी से अवैध तरीके से 97 लाख रुपये निकालने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: लालू हैं कुशल कैदी, मिलेगा रोजाना 46 रुपये पारिश्रमिक

    जांगीपुर के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को बिरसा मुंडा जेल जाकर लालू से मुलाकात की। गौरतलब है कि सीबीआइ की विशेष अदालत ने 30 सितंबर को चारा घोटाला के एक मामले में लालू सहित 45 लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।

    लालू यादव सीबीआइ कोर्ट के फैसले को 17 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। अभिजीत मुखर्जी झारखंड दौरे के दौरान राजरप्पा भी गए और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर