Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के बाद बारिश की दस्‍तक, 172 से ज्‍यादा ट्रेनें लेट

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 11:16 AM (IST)

    राजधानी दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। कई इलाकों में काहरे के कहर के साथ लोगों को कंपकपाती सर्दी में बारिश का भी दंश झेलना पड़ रहा है। कोहरे और बारिश की वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित है।

    नर्इ दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। कई इलाकों में काहरे के कहर के साथ लोगों को कंपकपाती सर्दी में बारिश का भी दंश झेलना पड़ रहा है। दिल्ली में मौजूदा तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरे और बारिश की वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराचंल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा है। जिंद और भटिंडा में आज सुबह से ही लगातार हल्की बारिश्ा हो रही है, जबकि दिल्ली में भी हल्दी बूंदाबांदी हुई।

    कोहरे और ठंड की वजह से देश भर में 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि करीब 172 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट आनेवाली 8 विमान लेट हैं, जबकि 12 विमानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली 25 फ्लाइट लेट हैं और 12 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है।

    पढ़ें - राजधानी ट्रेनें लेट, न मिल रहा खाना न पानी

    पढ़ें - बिहार में जानलेवा बनी ठंड, 13 की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner