राजधानी ट्रेनें लेट, न मिल रहा खाना न पानी
इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है। हालत ये हो गई है कि ठंड से लोग अपने घरों में दुबके रह रहे हैं तो वहीं कोहरे ने रेल
नई दिल्ली। इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है। हालत ये हो गई है कि ठंड से लोग अपने घरों में दुबके रह रहे हैं तो वहीं कोहरे ने रेल की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कोहरे की वजह से अधिकांश ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। यहां तक कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी रेंगने को विवश हो गई हैं।
कोहरे ने दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोहरे की वजह से ज्यदातर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें पांच से छह घंटों की देरी से चल रही हैं। सुबह पहुंचने वाली पटना राजधानी एक्सप्रेस दोपहर को नई दिल्ली स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के देर होने की वजह यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट के दौरान राजधानी एक्सप्रेस में भी यात्रियों को खाना और पानी नहीं मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।