Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी पर उतरी देश की पहली सीएनजी डीइएमयू ट्रेन

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jan 2015 10:14 AM (IST)

    देश की पहली सीएनजी डीईएमयू ट्रेन मंगलवार को पटरी पर दौडऩे लगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर इसे हरी झंडी दिखाई। रेलमंत्री ने कहा कि भविष्य में राज्यों की भागीदारी से ही रेल परियोजनाएं तैयार की जाएंगी। सीमा पर स्थित दुर्गम इलाकों तक रक्षा मंत्रालय की

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। देश की पहली सीएनजी डीईएमयू ट्रेन मंगलवार को पटरी पर दौडऩे लगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर इसे हरी झंडी दिखाई। रेलमंत्री ने कहा कि भविष्य में राज्यों की भागीदारी से ही रेल परियोजनाएं तैयार की जाएंगी। सीमा पर स्थित दुर्गम इलाकों तक रक्षा मंत्रालय की मदद से रेल सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी-रोहतक के बीच चलने वाली सीएनजी डीईएमयू टे्रन व रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने कहा कि रेलवे को पटरी पर लाने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है। चरणबद्ध ढंग से विभिन्न स्रोतों से यह पूंजी जुटाई जाएगी। पर्यावरण को ध्यान में रखकर सीएनजी आधारित रेल नेटवर्क का विस्तार करेंगे। आने वाले समय में बजट आवंटन में राज्यों के बीच भेदभाव की समस्या नहीं रहेगी।

    उन्होंने कहा कि सीएनजी डीईएमयू की शुरुआत पर्यावरण की दृष्टि से बड़ा कदम है। इस टे्रन में बायो टायलेट है। भविष्य में पूरे देश में भी इस तरह की रेल सेवाओं का विस्तार होगा।

    भेदभाव नहीं होगा: इंद्रजीत

    राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अतीत में रेल सेवाओं के विस्तार में हरियाणा के साथ भेदभाव हुआ है। अब ऐसा नहीं होगा।

    जल्द ही मिल सकती है मुंबई को पहली एसी लोकल ट्रेन

    रेलवे में हिंदी को दिया जाएगा बढ़ावा

    comedy show banner
    comedy show banner