Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में हिंदी को दिया जाएगा बढ़ावा

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jan 2015 09:38 AM (IST)

    उत्तर रेलवे के सभी कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा दिया जाएगा। अधिकारियों को फाइलों पर हिंदी में टिप्पणी करने को कहा गया है। कार्यालयों में नामपट व सूचनापट अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी होंगे।

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। उत्तर रेलवे के सभी कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा दिया जाएगा। अधिकारियों को फाइलों पर हिंदी में टिप्पणी करने को कहा गया है। कार्यालयों में नामपट व सूचनापट अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी होंगे।

    उत्तर रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक अजय कुमार पुठिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी में ज्यादा से ज्यादा काम करने को कहा है।

    बड़ौदा हाउस में आयोजित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक में महाप्रबंधक ने सभी विभागों व कार्यालयों में लगे नामपट, सूचनापट, पत्र, मुहर हिंदी में भी रखने को कहा। दौरा कार्यक्रम, अवकाश के लिए आवेदन व यात्र भत्ता बिल भी हिंदी में बनाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी का कहना है कि अंग्रेजी-हिंदी में तैयार शब्दावली रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 151 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

    पढ़ें : अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन आयोजित करेगा न्यू जर्सी

    पढ़ें : गोवा में हिंदी बोलने पर पत्रकार को पुलिस ने पीटा