Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी देशों से मधुर संबंध चाहता है भारत: राजनाथ सिंह

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 02:20 PM (IST)

    नेपाल में हो रहे सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल और भूटान की यात्रा इस बात का सबूत है कि भारत इन दोनों देशों के साथ-साथ सभी पड़ोसी देशों से मधुर संबंध चाहता है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। नेपाल में हो रहे सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल और भूटान की यात्रा इस बात का सबूत है कि भारत इन दोनों देशों के साथ-साथ सभी पड़ोसी देशों से मधुर संबंध चाहता है। उन्होंने सार्क सम्मेलन के मंच से भ्रष्टाचार और आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस दौरान सीमा पार के आतंकवाद और देश के अंदर होने वाली आतंकी घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान की गतिविधियों पर भी अपनी कड़ी निगाह रखे हुए है। गृहमंत्री ने कहा कि अमेरिकी सेना के हटने से वहां बदले हालत और सार्क देशों पर इससे हो रहे प्रभावों पर भी भारत की दृष्टि है। राजनाथ ने इस दौरान आतंकी घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए भी अपनी संवेदना प्रकट की।

    राजनाथ ने भ्रष्टाचार को भी एक बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के अंदर से इस बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने बेहतर और साफ-सुथरा प्रशासन देने का वादा किया है जिसपर वह खरी उतरेगी।

    पढ़ें: सार्क को पुनर्जीवित करने को एनडीए प्रतिबद्ध: राजनाथ

    पाक से नहीं होगी कोई बातचीत, सार्क में भी नहीं मिलेंगे