Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर पर प्रतिबंध नहीं लगा तो जाएगा खतरनाक संदेश: विदेश मंत्रालय

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 02:21 AM (IST)

    भारत ने एक बार फिर आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा अगर मसूद पर प्रतिबंध नहीं लगा तो इससे दुनिया में खतरनाक संदेश जाएगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली, (एएनआई)। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि सरकार पब्लिक के सामने जो कुछ भी रखती है वह राष्ट्रीय सुरक्षा से निर्धारित होता है। उस पर कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकता।

    मसूद अजहर पर विकास स्वरूप ने कहा कि भारत ने यूएन कमेटी से मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अगर मसूद पर प्रतिबंध नहीं लगा तो इससे दुनिया में खतरनाक संदेश जाएगा। आज 14 देश मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं जबकि सिर्फ एक देश इसका विरोध कर रहा है। आतंकी संगठनों को संकेत मिलना चाहिए की अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब इसे और बर्दाश्त नहीं करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी मसूद अजहर को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधा

    बुरहान पर फंसा पाकिस्तान

    विकास स्वरूप ने बुधवार को पाकिस्तान संसद में दिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण का भी जिक्र किया। विकास स्वरूप ने कहा कि कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताकर पाकिस्तान एक बार फिर फंस गया है। क्योंकि बुरहान प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था। कश्मीर पर नवाज शरीफ के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि असत्य को बार-बार बोलने से सत्य नहीं हो जाता।

    बारामूला में सेना के कैंप पर आतंकी हमला नाकाम, एक जवान शहीद

    ब्रह्मपुत्र विवाद पर भी बोले स्वरूप

    चीन के साथ नदियों को लेकर विवाद पर स्वरूप ने कहा, 'ब्रह्मपुत्र पर चीन के साथ हमारा समझौता है। हमारे अधिकारी मिलते रहते हैं, सूचनाएं साझां करते हैं। ब्रह्मपुत्र और सतलुज पर हमने चीनी अधिकारियों को बताया है कि इन नदियों पर कोई भी प्रोजेक्ट बनाते वक्त हमारे हितों का ध्यान जरूर रखें।'

    मसूद अजहर को बचाकर आतंकियों पर कार्रवाई चाहता है चीन

    मोदी सरकार का प्लान, अब पाक के भीतर भी सुरक्षित नहीं बचेंगे भारत के दुश्मन