Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंडई बर्दाश्त नहीं : अखिलेश

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2014 10:06 AM (IST)

    टोल प्लाजा पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडई व मारपीट करने के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गुंडई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को इंडो कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम

    Hero Image

    लखनऊ, जागरण ब्यूरो। टोल प्लाजा पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडई व मारपीट करने के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गुंडई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को इंडो कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जो भी शिकायत आई है, उस पर कार्रवाई हो रही है। मामले में एक हमलावर के गनर को निलंबन करने के साथ दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। बिजली की दरें बढ़ाने या घटाने के सवाल पर मुख्यमंत्री सीधा जवाब देने से बचे। इस बाबत उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए नये फीडर और सबस्टेशन बनाने के साथ नये बिजलीघर भी लगाये जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सपाई कुछ अच्छा कर दिखाएं: अखिलेश

    इससे जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा। ट्यूबवेल के लिए अलग से फीडर लगाये जाएंगे।

    बिना सुरक्षा कहीं भी चलने को तैयार हूं

    अपने सुरक्षा काफिले में कटौती के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि पहले उनकी फ्लीट में कितनी गाड़ियां शामिल थीं और अब कितनी हैं, यह फर्क तो सभी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तो मुख्यमंत्री के पद की वजह से हैं वर्ना वह तो बिना सुरक्षा कहीं भी चलने को तैयार हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर