Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहरें तो समंदर में आती हैं: खुर्शीद

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Apr 2014 02:52 PM (IST)

    विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि लहरें तो समंदर में आती-जाती हैं। चुनावों में नरेंद्र मोदी की लहर उन्हें कहीं नहीं दिखाई देती। शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी में रालोद प्रत्याशी अमर सिंह के प्रचार में आए खुर्शीद से पत्रकारों ने जब मोदी की लहर के बारे में सवाल दागे, तो उन्होंने यह बात कही। उनका कहना थ्

    फतेहपुर सीकरी [जासं]। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि लहरें तो समंदर में आती-जाती हैं। चुनावों में नरेंद्र मोदी की लहर उन्हें कहीं नहीं दिखाई देती।

    शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी में रालोद प्रत्याशी अमर सिंह के प्रचार में आए खुर्शीद से पत्रकारों ने जब मोदी की लहर के बारे में सवाल दागे, तो उन्होंने यह बात कही। उनका कहना था, पूरे देश में कांग्रेस के लिए अच्छा माहौल है। कांग्रेस ने देश में विकास के बड़े-बड़े काम कराए हैं। हर फोरम पर अपनी बात बड़ी सफाई और बेबाकी से रखी है। पार्टी छोड़कर जाने वाले भ्रमित एवं दिशाहीन हैं। भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनने संबंधी केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के बयान पर उन्होंने कहा, भाई (जयराम रमेश) क्या कहते हैं, मैं आज तक नहीं समझ सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मदत्त के भूत से डर रही भाजपा : लुईस

    विदेश मंत्री की पत्नी लुईस खुर्शीद का कहना था कि सपा-भाजपा की अंतर्कलह और बसपा प्रत्याशी के बाहरी होने का लाभ फर्रुखाबाद में उनके पति को मिल रहा है। हमने अपने ट्रस्ट के माध्यम से वहां काफी विकास कार्य कराए हैं। सैकड़ों मंदिर-मस्जिदों पर शीतल जल के लिए वाटर कूलर भी लगवाए हैं। वहीं भाजपा अपने दिवंगत नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भूत से ही डर रही है।

    चिश्ती दरगाह पर बांधा मन्नत का धागा

    विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और लुईस खुर्शीद हजरत चिश्ती की दरगाह पहुंचे। वहां जियारत व चादरपोशी कर मन्नत का धागा बांधा। सज्जादानशीं पीरजादा रईस मियां चिश्ती ने खुर्शीद दंपती को जियारत कराई।

    पढ़ें : फर्रुखाबाद के अफसरों को खुर्शीद ने धमकाया