Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद के अफसरों को खुर्शीद ने धमकाया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Mar 2014 02:17 AM (IST)

    आचार संहिता उल्लंघन में शिकंजा कसने पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी है। दरअसल, सोलर लाइट बांटे जाने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब जाकिर हुसैन ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में ट्राई साइकिल वितरण का मामला सामने आया है। साइकिल

    Hero Image

    फर्रुखाबाद [जासं]। आचार संहिता उल्लंघन में शिकंजा कसने पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी है। दरअसल, सोलर लाइट बांटे जाने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब जाकिर हुसैन ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में ट्राई साइकिल वितरण का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल वितरण पर पुलिस की कार्रवाई से तमतमाए खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है। फर्रुखाबाद से एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी परेशान होंगे, उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वह एक हजार वकील खड़े करेंगे। ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में छापेमारी से गुस्साए खुर्शीद ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस अधिकारी निष्पक्ष काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह नीदरलैंड में थे और उनके खिलाफ यहां आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। ट्रस्ट में पहले से पंजीकृत लोगों को सोलर लाइट अथवा साइकिल देना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

    पढ़ें : सलमान खुर्शीद सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज