मंत्रियों को पीएम मोदी का निर्देश, योजनाओं को पूरा करने के लिए करें और मेहनत
गुरुवार को पीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी रुप से लागू करने और उन्हें पूरा करने के लिए सभी मंत्रियों से कहा कि वह खुद जाकर जमीनी स्थिति का आकलन करे।
नई दिल्ली,प्रेट्र । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को जनता से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। गुरुवार को पीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी रुप से लागू करने और उन्हें पूरा करने के लिए सभी मंत्रियों से कहा कि वह खुद जाकर जमीनी स्थिति का आकलन करे।
कैबिनेट को संबोधित करते हुए उन्हेंने कहा कि बजट में तय किए गए खर्च और घोषणा पत्र की योजनाओं की समीक्षा करें। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन इन्हें सुचारू रुप से चलाने के लिए सभी को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। अगले महीने 16 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर मोदी ने सभी मंत्रियों को सावधान करते हुए कहा कि सरकार से जुड़े सभी काम प्राथमिकता के आधार पर देखें।
पीएमओ से दिया गया गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के मेनू को अंतिम रूप
इस बीच संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कैबिनेट को जानकारी देते हुए कहा कि शीतकालीन संसद सत्र 16 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकार नौ नए बिल ला सकती है।
चाणक्य पुरी स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में चार घंटे से अधिक चली बैठक में सरकार के 'स्वच्छ भारत' व 'कौशल विकास' कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट के बारे में संबंधित विभाग के सचिवों ने जानकारी दी।
दो महीने पहले हुई इस बैठक के बाद अबतक हुए कामों की समीक्षा रिपोर्ट को कैबिनेट सचिव ने मंत्री परिषद के सामने रखा। उन्होंने बताया कि सरकार योजना गत खर्च, गैर योजना गत खर्च को आगामी बजट में विलय करने का मन बना रही है।
जीएसटी बिल पर सरकार राज्यों से पुष्टि के बाद संसद में इसकी मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक है।
16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।