Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 02:32 AM (IST)

    संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली, (जेएनएन)। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में हुई संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में आज संसद के शीतकालीन सत्र की रुपरेखा तय कर दी गई। जिसके तहत संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र 20 नवंबर के बाद शुरु होता है और क्रिसमस से पहले 23 दिसंबर को समाप्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस बार संसद के शीतकालीन सत्र को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार संसद के बजट सत्र को समय से एक महीने पहले बुलाया जाएगा।

    पंजाब विधानसभा में सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा

    अब तक के चलन के मुताबिक, बजट सत्र फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में शुरू होता है और महीने के अंतिम दिन आम बजट प्रस्ताव पेश किया जाता है। लेकिन इसी दौरान कुछ राज्यों में चुनाव कराए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में बजट सत्र को जल्दी पेश किया जा सकता है।

    बता दें कि सरकार द्वारा रेल बजट का आम बजट में विलय कर दिया गया है। ऐसे में बजट सत्र 2017-18 में रेल की आय व्यय की जानकारी वित्त मंत्री देंगे। वहीं खबर है कि बजट सत्र की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है।

    सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाक, संसद भवन पर करा सकता है आतंकी हमला