पौने दो करोड़ का इनाम, फिर भी नहीं मिल रहे व्यापम के मुन्नाभाई
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की जांच कर रही सीबीआई को इस चर्चित घोटाले के मुन्नाभाई नहीं मिल पा रहें।
भोपाल (जेएनएन)। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल हुए मुन्नाभाइयों को तलाश पाना सीबीआइ के लिए बड़ी चुनौती है। मुन्नाभाइयों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। पहले इनकी संख्या 155 थी, जिसमें 19 नए नाम और जुड़ गए हैं। इनमें भी ज्यादातर पीएमटी से जुड़े हैं।
अव्वल तो यह है कि 174 मुन्नाभाइयों पर सीबीआइ ने कुल 1.73 करोड़ रुपये का इनाम रखा है, लेकिन किसी के भी बारे में कोई पुख्ता सुराग सीबीआइ को नहीं मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो अब तक इनमें से महज आधा दर्जन लोगों के बारे में ही सूचनाएं मिली हैं वो भी सटीक नहीं थीं।
पढ़ें- व्यापम के हाई प्रोफाइल आरोपियों का भोपाल में होगा
सीबीआइ की दिक्कत यह है कि इन मुन्नाभाइयों के सिर्फ फोटो ही उनके पास हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सीबीआइ ने मुन्नाभाइयों की सूची सार्वजनिक कर दस-दस हजार रुपये का इनाम भी उनकी जानकारी देने वाले के लिए रखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूत्र यह भी बताते हैं कि अभी मामले में मुन्नाभाइयों की एक और सूची भी आने वाली है। पहली सूची सीबीआइ ने सितंबर में जारी की थी।
कॉलेजों से भी नहीं लगा सुराग
मुन्नाभाइयों की तलाश में इनाम रखने के लिए सीबीआइ ने देशभर के करीब 200 मेडिकल कॉलेजों में भी इनकी सूची मय फोटो के साथ भेजी, लेकिन वहां से भी किसी की कोई खोज खबर नहीं आई। सीबीआइ देश के विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट में भी इनकी तलाश कर रही है, क्योंकि सीबीआइ को आशंका है इनमें से कई कोचिंग में पढ़ाने का काम कर रहे होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।