Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में पहली बार गुजरात में वीवीपीएट मशीन का उपयोग

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Sep 2017 06:43 PM (IST)

    गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या करीब दो हजार से बढ़ाकर 50 हजार 120 कर दी है।

    देश में पहली बार गुजरात में वीवीपीएट मशीन का उपयोग

    अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति अगले माह गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए गांधीनगर आएंगे। देश में पहली बार इस विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपीएट मशीन लगेगी तथा मतदाताओं को बूथ के नक्शे के साथ मतदाता पर्ची दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या करीब दो हजार से बढ़ाकर 50 हजार 120 कर दी है। आयोग इस चुनाव में करीब 75 हजार ईवीएम मशीन का उपयोग करेगा, जो राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भी मंगा ली गई है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ईवीएम के साथ वीवीपीएट वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन लगाना पड़ेगा। इसके लिए आयोग ने कवायद शुरू कर दी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक ने दस हजार जबकि इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 5 हजार वीवीपीएट मशीन उपलब्ध करा दीं हैं जबकि 60 हजार मशीनों की और जरूरत है।

    गौरतलब है कि गुजरात की पाटीदार नेता रेशमा पटेल ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर ईवीएम के साथ वीवीपीएट लगाकर ही चुनाव कराने की मांग की थी। रेशमा ने देश के विविध राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद गुजरात चुनाव में सत्ताधारी दल की ओर से गड़बड़ी की आशंका जताते हुए यह याचिका दाखिल की थी। देश में पहली बार गुजरात चुनाव में वीवीपीएट मशीन का उपयोग होगा। उधर, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात कर कहा है कि पर्याप्त संख्या में वीवीपीएट की व्यवस्था नहीं हो तो राज्य में बैलेट पेपर से ही चुनाव संपन्न कराएं। कांग्रेस बीते वषरें में हुए विविध राज्यों के चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए कहीं ना कहीं ईवीएम को जिम्मेदार मानती है, इसीलए गुजरात चुनाव से पहले इस मुद्दे को उठा रही है।

    सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ईवीएम -वीवीपीएट का पहला परीक्षण करेगा। राज्य चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वेन ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त ज्योति से मुलाकात के बाद राज्य सरकार को आगामी 10 अक्टूबर तक आवश्यक प्रशासनिक फेरबदल करने को कहा है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ गुजरात आएंगे। संभवत इस दौरे में राज्य चुनाव की तिथि भी घोषित हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें: चुनाव अधिकारियों को दी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी

    comedy show banner