चुनाव अधिकारियों को दी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : स्थानीय पंचायत भवन में सी. सिबन आईएएस डायरेक्टर पंचायती राज-कम-नो
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : स्थानीय पंचायत भवन में सी. सिबन आईएएस डायरेक्टर पंचायती राज-कम-नोडल अधिकारी (ईवीएम व वीवीपैट) की अध्यक्षता में गुरदासपुर लोक सभा उपचुनाव संबंधी गुरदासपुर व पठानकोट के समूह एआरओ व मास्टर ट्रेनरों को सिखलाई दी गई। सी. सिबन ने बताया कि चुनाव अधिकारियों को भारतीय चुनाव कमिशन की हिदायतों पर यह सिखलाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर लोक सभा उप चुनाव के सभी विधान सभा हलकों में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाना है, इस लिए इस मशीन को चलाने के लिए सारी जानकारी हासिल करनी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह एक अलग सिस्टम है, जिसके दो भाग वीवीपैट सिस्टम तथा वीवीपैट डिस्पले यूनिट है, जो इलैक्ट्रानिक वो¨टग मशीन के साथ जुड़े हुए है, जो वोटरों को अवगत करवाते है कि उनकी वोट पड़ गई है। जब वोट पड़ती है को एक स्लिप ¨प्रट होती है, जिसमें लड़ी नंबर, उम्मीदवार का नाम, चुनाव निशान व वीवीपैट मशीन पर 7 सेकेंड तक डिस्पले होता है। उसके बाद ¨प्र¨टग स्लिप अपने आप ही वीवीपैट के सील्ड दराज में गिर पड़ती है और इस स्लिप को कोई भी वोटर अपने साथ लेकर नहीं जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।