तमिलनाडुः वीके शशिकला पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए फिर हुईं भावुक
पन्नीरसेलवम कैंप ने हम पर आरोप लगाया है कि हमने विधायकों को बंधक बनाकर रखा है। क्या विधायक जानवर हैं जो हम उन्हें बंधक बनाएंगे।
चेन्नई (एएनअाई)। एअाईएडीएमके में चल रहे उठापटक के बीच पार्टी की महासचिव वीके शशिकला ने अाज एक बार फिर विधायकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गईं । डीएमके गणित लगाने में माहिर है, जब एमजी रामचंद्रन का निधन हुआ था तो भी उन्होंने यही किया था एमजीआर की मौत के बाद भी उन्हें लगा था कि पार्टी को नेतृत्व देने वाला कोई नहीं बचा लेकिन जयललिता तमाम चुनौतियों के बीच पार्टी को पावर और सत्ता में ले आईं।डीएमके हमेशा से हमारा पतन चाहती थी।
पन्नीरसेलवम कैंप ने हम पर आरोप लगाया है कि हमने विधायकों को बंधक बनाकर रखा है। क्या विधायक जानवर हैं जो हम उन्हें बंधक बनाएंगे। हम एक परिवार की तरह रह रहे हैं। वे कोर्ट में याचिका दाखिल कर रहे हैं कि यह एमएलए गायब है, वह एमएलए गायब है इसीलिए मैं यहां उनके साथ यहां रुकने आई हूं। मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं कि हम सब एक साथ हैं।
मैंने सभी विधायकों से शांत रहने की अपील की है क्योंकि पार्टी और सरकार हमारी है। पन्नीरसेलवम कैंप हर विधायक के घर जा जाकर धमकी दे रहा है। महिला विधायकों से कहा जा रहा है कि हमारे साथ आइए नहीं तो आपके बच्चों को कुछ हो जाएगा। यह एक ऐसी पार्टी है जिसने गरीब लोगों के लिए काम किया है। इस पार्टी को एक ऐसे इंसान ने खड़ा किया था जिसे लोगों की भूख की चिंता थी। इसीलिए अम्मा कैंटीनें खोली गईं, मिडडे मील लाया गया।
इसलिए जब पन्नीरसेलवम कहते हैं कि धर्म की विजय होगी तो इसका साफ मतलब है कि हम ही जीतेंगे। हम एम रामचंद्रन और अम्मा की राह पर चलेंगे। जब मैं रिजॉर्ट आ रही थी तो कुछ लोगों ने मुझे अपनी झोपड़ियों में बुलाया, मैं वहां गई तो मैंने देखा कि वहां अम्मा की तस्वीर लगी हई है। अम्मा सबके दिलों में हैं और रहेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।