Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी बिड़लान को गिफ्ट में मिली महंगी कार पर बवाल !

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2015 05:44 PM (IST)

    राखी को जन्‍मदिन के गिफ्ट में एक महंगी गाड़ी को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है। सूत्रों की माने तो यह गाड़ी किसी ने राखी को गिफ्ट की है। हालांकि रा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। राखी को जन्मदिन के गिफ्ट में एक महंगी गाड़ी को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है। सूत्रों की माने तो यह गाड़ी किसी ने राखी को गिफ्ट की है। हालांकि राखी के भाई विक्रम ने स्कॉर्पियो गिफ्ट में मिलने से किया इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी उनकी मां ने दी है।विक्रम का कहना है कि हमारे परिवार की प्रोफाइल ऐसी नहीं है कि हमें कोई लोन पर कार दे, इसलिए अपने एक दोस्त के नाम पर कार ली है, लेकिन पैसे मां ने दिये हैं। पहली किस्त 3 लाख की है बाकी 8 लाख निर्धारित किस्तों के मुताबिक चुकाने हैं। उधर, आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि यह गाड़ी राखी की नहीं है बल्कि यह आप कार्यकर्ता की है और इस राखी को गिफ्ट के तौर पर नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, राखी बिड़लान की जन्मदिन पार्टी में कल रात जबरदस्त हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि राखी की पार्टी में किराड़ी के विधायक ऋतु राज के खिलाफ हंगामा करने वाले प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट भी की गई है। सूत्रों के अनुसार बर्थडे पार्टी में हंगामे की सूचना को आप ने काफी गंभीरता से लिया है। मामले की विस्तार से जानकारी के लिए राखी बिड़लान और ऋतु राज को पार्टी दफ्तर तलब किया गया है।

    मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों अपहरण के बाद गुरदास की हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप ऋतु राज पर लगाया जा रहा है। इसके बाद कुछ लोग किराड़ी में धरने पर भी बैठे थे और उनमें से कुछ लोग कल रात मंगोलपुरी राखी बिड़ला की पार्टी में पहुंच गए और ऋतु राज के खिलाफ प्रदशर्न करने लगे।

    प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वो आप विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तभी राखी बिड़ला के पिता और भाई ने उनके साथ मारपीट भी की। वहीं राखी बिड़ला के भाई ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है।

    पढ़ें - आम आदमी पार्टी को नैनीताल हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत