Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल से मिलकर विजय रूपानी ने किया सरकार बनाने का दावा पेश

    गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली से राजभवन में मिलकर विजय रूपानी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2016 03:06 PM (IST)

    अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए विजय रूपानी शनिवार की सुबह राज्यपाल ओपी कोहली से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके साथ ही, रूपानी ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। रूपानी का नाम आनंदीबेन की तरफ से सीएम पद से इस्तीफे के एलान के बाद नए सीएम के तौर पर आगे बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, विजय रूपानी ने शुक्रवार को कहा है कि वह गुजरात को समूचे देश का मॉडल राज्य बना देंगे। नए पद के लिए रूपानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विधायक दल को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया।

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रूपानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और आनंदीबेन के बनाए मापदंडों के मुताबिक वह और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मिलकर विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।

    उन्होंने कहा, 'नितिनभाई और मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय बोर्ड और पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं। हम सबका साथ सबका विकास के नारे को आगे बढ़ाते हुए 2017 का चुनाव लड़ेंगे।

    मुलायम की यूपी सरकार को झाड़, कहा- जमीन पर कब्जा करोगे तो कैसे बनेगी सरकार

    कश्मीर में भड़की हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

    बुलंदशहर हाईवे रेप मामले में पीडि़त परिजनों को पुलिस से नहीं न्याय की उम्मीद