Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने रद किया विजय माल्या का पासपोर्ट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2016 12:38 AM (IST)

    हजारों करोड़ रुपये की कर्ज अदायगी से बचने के लिए विदेश भागे उद्योगपति विजय माल्या का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने रद कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पेश नहीं होना उद्योगपति विजय माल्या को भारी पड़ रहा है। ईडी के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने माल्या का पासपोर्ट रद कर दिया है। इसके साथ ही माल्या को वापस लाने के लिए कूटनीतिक प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के अनुसार माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर एक हफ्ते में उनसे जवाब-तलब किया गया था लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया गया। सांसद होने के कारण माल्या के पास राजनयिक पासपोर्ट है।

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि माल्या के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून 2002 के तहत केस दर्ज है और अदालत उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका है। इसके साथ ही वे ईडी के तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैैं और न ही इसके लिए संतोषजनक कारण बताया है। मंत्रालय ने पिछले हफ्ते माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

    ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पासपोर्ट निरस्त होने और गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विदेश मंत्रालय ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण (डिपोर्ट) करने के लिए कूटनीतिक दबाव बना सकता है। इस संबंध में ईडी निदेशक करनल सिंह पहले ही मंत्रालय से अनुरोध कर चुके हैैं। माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस के लिए बैैंकों से कर्ज लेकर फरार होने का आरोप है। बैैंकों का उनपर 9000 करोड़ रुपये का बकाया है।

    कानून का सामना करवाने के लिए माल्या को वापस लाकर रहेंगे: विदेश मंत्रालय

    विजय माल्या से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    माल्या ने अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी बैंक को देने से किया इंकार

    43 वर्ष के हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बच्चों संग खेला क्रिकेट

    पनामा पेपर लीक मामले के बाद पद पर बने रहने का हक खो चुके हैं नवाज: इमरान

    पंचायतों को आज सक्रिय भागीदारी का मंत्र देंगे नमो

    किसानों की राह सुगम करेगा सिंगल विंडो सिस्टम

    राज्य सभा के लिए मनोनीत होने पर हैरान हूं, लेकिन पहली प्राथमिकता रियो: मैरी