Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2016 07:45 AM (IST)

    किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे और शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। माल्या अब ब्रिटेन में स्थानांतरित होंगे। माल्या का स्थान अब ऑडिट कमेटी के चैयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक एम के शर्मा लेंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे और शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। माल्या अब ब्रिटेन में स्थानांतरित होंगे। माल्या का स्थान अब ऑडिट कमेटी के चैयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक एम के शर्मा लेंगे। गौरतलब है कि इस कंपनी की स्थापना माल्या के परिवार ने की थी, लेकिन अब इस पर वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का नियंत्रण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल्या के इस्तीफा देने पर यूएसएल समूह की अबांती शंकरनारायणन ने कहा है कि माल्या के इस्तीफा देने के बाद माल्या के पास अब यूएसएल ग्रुप में कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

    पढ़ें: मुश्किल में माल्या, नीलाम होंगी किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियां

    माल्या के यूनाइटेड स्पिरिट्स के बोर्ड से हटने उनके और डियाजियो के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया है. यूबी समूह की कंपनियों को दिए गए ऋण में अनियमितताओं के आरोपों से यह विवाद पैदा हुआ था। माल्या ने कंपनी से हटने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि जब मुझे अपने डियाजियो तथा यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ संबंधों को लेकर सभी आरोपों और अनिश्चितताओं पर सफाई देनी चाहिए और इसी के तहत मैं अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं डियाजियो और यूएसएल के साथ शर्तो पर सहमति बना पाया हूं। हमने जो समझौता किया है उससे मेरे परिवार की विरासत संरक्षित रहेगी।’’

    पढ़ें: लिकर किंग विजय माल्या के कई ठिकानों पर CBI का छापे, केस दर्ज

    भविष्य की योजना के बारे में माल्या ने कहा कि मैंने हाल में ही 60 साल पूरे किए हैं और अब मैंने निर्णय लिया है कि मैं इंग्लैंड में अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताऊंगा। आपको बता दें कि माल्या ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब सार्वजनिक क्षेत्र के तीन प्रमुख बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक और एसबीआई ने माल्या और उनके समूह की होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज तथा लंबे समय से ठप किंगफिशर एयरलाइंस को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया है।