सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिकर किंग विजय माल्‍या के कई ठिकानों पर CBI का छापे, केस दर्ज

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2015 08:44 PM (IST)

    आइडीबीआइ बैंक से 900 करोड़ रुपये लोन लेने में धोखाधड़ी के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या की मुसीबत बढ़ गई है। शनिवार को सीबीआइ ने मुंबई, बेंगलुरु और गोवा में उनके कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

    Hero Image

    मुंबई। आइडीबीआइ बैंक से 900 करोड़ रुपये लोन लेने में धोखाधड़ी के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या की मुसीबत बढ़ गई है। शनिवार को सीबीआइ ने मुंबई, बेंगलुरु और गोवा में उनके कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

    सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि माल्या के घर और दफ्तर मिलाकर कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई है। नियमों की अनदेखी करते हुए किंगफिशर एयरलाइन के लिए लोन लेने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। इसी मामले में जांच एजेंसी ने किंगफिशर के मुख्य वित्तीय अधिकारी आर रघुनाथन और आइडीबीआइ बैंक के एक अज्ञात अधिकारी के घर पर भी छापा मारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि माल्या की विमानन कंपनी अक्टूबर 2012 में ही बंद हो चुकी है। किंगफिशर एयरलाइन की दयनीय आर्थिक स्थिति और खराब क्रेडिट रेटिंग के बावजूद आइडीबीआइ बैंक ने इसे 900 करोड़ रुपये का लोन दिया था। इसके अलावा भी कंपनी ने कई बैंकों से लगभग सात हजार करोड़ का लोन ले रखा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसे 1,600 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक ने 800 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया ने 650 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 550 करोड़ रुपये का लोन दे रखा है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें