Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या का नाम भी पनामा लीक में शामिल, 2006 से चल रही है कंपनी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 11:28 AM (IST)

    विर्जिन आईसलैंड फर्म वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड कंपनी 15 फरवरी 2006 से काम कर रही है और वो सीधे तौर पर विजय माल्या से जुड़ी हुई है।

    बेंगलूरु। बैकों का हजारो करोड़ रूपये का कर्ज ले विदेश जाने वाले कारोबारी विजय माल्या का नाम भी पनामा लीक मामले में शामिल है।

    पनामा पेपर लीक करने वाली इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की वेबसाइट के मुताबिक ब्रिटिश विर्जिन आईसलैंड फर्म वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड कंपनी 15 फरवरी 2006 से काम कर रही है और वो सीधे तौर पर विजय माल्या से जुड़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक उनका पोर्टीकुलस ट्रस्ट नेट नाम की कंपनी से सीधा संबंध है जोकि गुपचुप तरीके से अकाउंट खोलने का काम करती है। ये कंपनी साउथ पैसेफिक आईलैंड ग्रुप के क्रूक आइलैंड से संबंधित है। पेपर लीक होने से पहले तक इसी फर्म ने माल्या की पहचान को गुप्त रखा था।

    शेयरकोर्प लिमिटेड कंपनी कई कंपनियों के नॉमिनी शेयर होल्डर के तौर पर काम करती है जिनमें कई भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं।

    पढ़ें- पनामा लीक: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भी दो कंपनियों के निदेशक, जांच की मांग