Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनामा लीक: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भी दो कंपनियों के निदेशक, जांच की मांग

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 11:30 AM (IST)

    मकरी ने 2007 में ब्यूनोस एयरीस का मेयर बनने से पहले या दिसंबर में राष्ट्रपति बनने से पहले घोषित अपनी संपत्ति में इन कंपनियों का जिक्र नहीं किया था।

    नई दिल्ली। अबतक का सबसे बड़ा वित्तीय खुलासा माना जाने वाला पनामा पेपर लीक दुनियभर की कई चर्चित हस्तियों का नाम सामने ला चुका है और अब इस लिस्ट में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माउरीसियो मकरी भी शामिल हो गए हैं। पनामा पेपर लीक से नाम सामने आने के बाद अभियोजन पक्ष ने उनके वित्तीय लेनेदेन की जांच भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैटिन अमेरिका में दक्षिणपंथी पुनरुत्थान के प्रतीक माने जाने वाले मकरी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा उन हजारों लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं जिनका नाम पनामा की लॉ फर्म मोसाक फोंनसेका के लीक हुए दस्तावेजों में शामिल है।

    जानकारी के मुताबिक मकरी दो बेनामी कंपनियों के निदेशक हैं। पहली कंपनी बहामास में रजिस्टर्ड है तो दूसरी कंपनी पनामा में है। अर्जेंटीना के संघीय अभियोजक फेडिरिको डेलगाडो ने कहा कि उन्होंने जज से अनुरोध किया है कि वो राष्ट्रीय टैक्स प्राधिकरण और एंटी करप्शन ऑफिस को इस मामले पर संज्ञान लेने आदेश दें।

    बताया जा रहा है कि मकरी ने 2007 में ब्यूनोस एयरीस का मेयर बनने से पहले या दिसंबर में राष्ट्रपति बनने से पहले घोषित अपनी संपत्ति में इन कंपनियों का जिक्र नहीं किया था। अपने राजनीति जीवन में भष्टाचार से लड़ने वाले मकरी ने अपने उपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि ये कंपनियां उन्होंने नहीं बल्कि उनके पिता ने खोली थी जोकि एक बड़े व्यापारी हैं।

    पढ़ें- कारोबारी दोस्त के बहाने जेटली पर आप नेता ने फोड़ा 'पनामा पेपर' का बम