Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरक्षा के मुद्दे पर विहिप ने सात नवंबर को रैली का किया ऐलान

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 11:10 AM (IST)

    गौरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार की बेरुखी के विरोध में विहिप ने दिल्ली में एक बड़ी रैली करने का फैसला किया है।

    नई दिल्ली। गौरक्षकों के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान को दरकिनार कर विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) ने सात नवंबर को दिल्ली में बड़ी रैली करने का ऐलान किया है। विहिप से जुडे़ सूत्रों का कहना है कि गौकशी पर पाबंदी के लिए सरकार ने अब तक वादाखिलाफी ही हुई है। सात नवंबर को होने वाली रैली में अब केंद्र सरकार को स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि गौरक्षा के मुद्दे पर अब किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने कुछ दिनों पहले टाउन हाल कार्यक्रम में कहा था कि गौरक्षकों के नाम पर एक तरह से बदमाशी की जा रही है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रात के अंधेरे में डकैती डालते हैं और दिन में गौरक्षा की दुहाई देते हैं। पीएम ने ऐसे लोगों के खिलाफ राज्यसरकारों से कड़ी कार्रवाई की अपील की थी। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने भी कहा था कि गौरक्षा के नाम पर गुंडई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

    गौरक्षा के नाम पर हो रहे हमले की RSS ने की निंदा, कहा ये घटना अमानवीय