Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरक्षा के नाम पर हो रहे हमले की RSS ने की निंदा, कहा ये घटना अमानवीय

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 04:08 PM (IST)

    आरएसएस ने गौरक्षा के नाम पर लगातार हो रहे दलितों पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री की तरफ से दिए बयान का समर्थन किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। गौरक्षा के नाम पर जिस तरह आए दिन बेकसूर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चेतावनी दिए जाने के बाद अब आरएसएस ने भी पीएम का समर्थन किया है। आरएसएस ने कहा, “देश के विभिन्न जगहों पर अनुसूचित जातियों के बंधुओं पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। कानून अपने हाथ में लेकर अपने ही समाज के बंधुओं को प्रताड़ित करना ये ना केवल अन्याय है बल्कि अमानवीयता को भी दर्शाता है।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस के बयान में आगे कहा गया, “हम समाज के सभी वर्गों से आह्वान करते हैं कि परस्पर भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगाड़ने वाले तत्वों से सावधान एवं सतर्क रहें। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकार की कानून की धज्जियां उड़ाने वाले व्यक्ति एवं समूहों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए।”

    ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद का मोदी पर तंज, कहा- आखिर PM समझ ही गए मेरी बात

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित टाउन हॉल नाम से एक कार्यक्रम के दौरान गौरक्षा के नाम पर हो रहे लोगों पर हमले को लेकर सीधा निशाना साधा था। उसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री ने फिर से तेलंगाना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने ने दौरान भी जमकर ऐसे लोगों की खिंचाई की थी जो गौरक्षा के नाम पर दलितों को पीटते हैं।

    ये भी पढ़ें-'गौ रक्षा' के नाम पर भड़के पीएम, कहा- कुछ लोग समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं