Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वेंकैया ने हुदहुद प्रभावित गांव को लिया गोद

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Fri, 24 Oct 2014 08:39 PM (IST)

    नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने चक्रवाती तूफान हुदहुद से प्रभावित विशाखापत्तनम जिले के गांव चेपाला उप्पड को पुनर्वास एवं विकास ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने चक्रवाती तूफान हुदहुद से प्रभावित विशाखापत्तानम जिले के गांव चेपाला उप्पड को पुनर्वास एवं विकास के लिए गोद लेने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके में स्थित मछुआरों का यह गांव तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायडू ने चेपाला उप्पड और आसपास की छोटी बस्तियों के पुनर्निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने के अलावा एक महीने का वेतन भी दान देने का एलान किया है। गांव को फिर से बसाने के लिए नेल्लोर स्थित सवर्ण भारती ट्रस्ट ने 10 लाख रुपये देने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, वेंकैया के परिवार के चार बच्चों ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच हजार रुपये का योगदान किया है।

    वेंकैया नायडू ने विशाखापत्तानम में हुदहुद से ध्वस्त व्यवस्था को फिर से बहाल करने को अब तक उठाये गए कदमों की समीक्षा के लिए 20 से ज्यादा केंद्रीय विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। विशाखापत्तानम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के कलेक्टरों से पुनर्वास के मसले पर विचार विमर्श के अलावा नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से भी इसपर चर्चा की।

    वेंकैया ने विशाखापत्तानम के संपूर्ण विकास के लिए अलग इकाई बनाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा वित्ता मंत्री अरुण जेटली से बीमा दावों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का आग्रह भी किया।