वेदांता खोलेगी 4000 आंगनवाड़ी
ये आंगनवाड़ियां अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त होंगी। आंगनवाड़ियों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा और प्रत्येक आंगनवाड़ी में शौचालय बनाया जाएगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की प्रमुख खनिज कंपनी वेदांता ने अगले तीन साल में देश में चार हजार आंगनवाड़ी खोलने की योजना बनायी है। कंपनी यह काम कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत करेगी। इसका ऐलान कंपनी के चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने सालाना आम बैठक में किया।
कंपनी के मुताबिक ये आंगनवाड़ियां अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त होंगी। आंगनवाड़ियों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा और प्रत्येक आंगनवाड़ी में शौचालय बनाया जाएगा। साथ ही इनमें ई लर्निग, स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल के अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
इस परियोजना से समाज के करीब 25 लाख लोग लाभान्वित होंगे। बीते साल ही वेदांत ने बच्चों की देखभाल और महिला सशक्तीकरण पर आधारित नंदघर परियोजना की शुरुआत की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।