Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रियों संग वसुंधरा भी जनता के बीच जाएंगी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 06:32 PM (IST)

    राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के पदचिह्नों पर चलती दिखाई दे रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर वसुंधरा ने भी अपने मंत्रिमंडल की बैठक संभागीय मुख्यालयों पर करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा भ्रष्टाचारियों पर काबू पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी ज

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के पदचिह्नों पर चलती दिखाई दे रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर वसुंधरा ने भी अपने मंत्रिमंडल की बैठक संभागीय मुख्यालयों पर करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा भ्रष्टाचारियों पर काबू पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाने की तैयारी चल रही है। राज्य के किसी विधायक को अब सुरक्षा गार्ड भी नहीं मिलेगा। उनकी सुरक्षा में लगे करीब चार सौ सिपाहियों को पुलिस थानों में तैनात किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता में आने के बाद वसुंधरा सरकार लगातार सादगी के राह पर बढ़ रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि आम लोगों से सीधा जुड़ाव कायम रखने के मकसद से अब हफ्ते में दो दिन मंत्रिमंडल की बैठक संभागीय मुख्यालयों पर होगी। पहले दिन मंत्रिमंडल की बैठक होगी और दूसरे दिन मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री जनसुनवाई करेंगे। राज्य के आला अधिकारी भी मंत्रियों के साथ होंगे जिससे लोगों की महत्वपूर्ण शिकायतों का निपटारा तत्काल हो सके। इससे पहले वसुंधरा अपने वाहनों का काफिला कम करने, लालबत्ती पर रुकने और सीएम हाउस के बजाय अपने पुराने घर में ही रहने का निर्णय ले चुकी हैं।

    पढ़ें: राजस्थान में छोटे बंगलों में रहेंगे मंत्री-अफसर

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर